बेतिया।पश्चिम चंपारण जिला में टीबी उन्मूलन की दिशा में काम कर रही संस्था केएचपीटी द्वारा टीबी के मरीजों के लिए मझौलिया प्रखंड में शुरू की गई निःशुल्क हेल्थ ऑटो गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। हेल्थ ऑटो टीबी के मरीज अपने नजदीकी अस्पताल तक निःशुल्क पहुँच कर अपना ईलाज करा रहे है। इतना ही नही हेल्थ ऑटो के माध्यम से टीबी मरीज सरिसवा और मझौलिया में जाकर अपनी जांच और दवा ले रहे है।बुधवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिसवा में रतनमाला, भगड़वा, अरनहवा गाँव से हेल्थ ऑटो से अपनी जांच और ईलाज कराने पहुँचे गरीब मरीज काफी खुश दिखें। इसके लिए गरीब मरीजों ने संस्था को धन्यवाद भी दिया। इस दौरान अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिसवा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार ने कहा की गरीब टीबी मरीजों के लिए हेल्थ ऑटो की सुविधा उपलब्ध कराना केएचपीटी की सराहनीय पहला है। केएचपीटी के कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर डॉ घनश्याम में बताया कि केएचपीटी की ओर से टीबी मरीजों के लिए हेल्थ ऑटो की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। डॉ घनश्याम ने बताया कि रोगी उनके नंबर 9097668301 पर संपर्क कर निःशुल्क सुविधा प्राप्त कर सकते है। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग और केएचपीटी ने जिला में टीबी उन्मूलन अभियान में सामुदायिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।