Thu. Mar 28th, 2024

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में यूनिसेफ की सहयोगी प्रथम संस्था ने बाल दिवस सप्ताह के अवसर पर जिला स्तरीय बाल दरवार कार्यक्रम का आयोजित किया। जिसमें जिला के 06 प्रखंड बेतिया, योगापट्टी, सिकटा, मैनाटांड,बगहा01,बगहा 02 से 35 किशोर किशोरी शामिल हुए। जिसमें बाल दिवस पर चर्चा करते हुए प्रत्येक पंचायत में बाल दरवार अयोजन पर चर्चा की गई। सभी किशोरियों ने माँग प्रपत्र बनाया। जिसको बच्चों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला बाल संरक्षण इकाई सहायक निदेशक अभय कुमार, श्रम संसाधन विभाग श्रम अधीक्षक शशि कुमार सक्सेना, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष आदित्य यादव को सौंपा।


जिला के सभी पदाधिकारी किशोरों के माँग पत्र को पढ़ा, सभी मुद्दों पर चर्चा किया, जो समस्याए है, उस पर पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल किशोर-किशोरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उपर्युक्त जानकारी जिला समन्वयक अमर सिंह ने दी। कार्यक्रम के समय प्रथम संस्था से अमर सिंह, राजीव रंजन,शुभम कुमार किशोरी समुह की सदस्य कल्पना, पूजा, संगीता, रुखसाना शामिल हुई।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply