Sat. Jul 27th, 2024

पुलिस के अनुसार रमेश अहीर प्रकाश तरण पुष्कर में स्विमिंग खीस रहे थे। गुरुवार को भी वह रोज की तरफ सुबह 10 बजे स्विमिंग पूल पहुंच गए थे। वह कम गहराई वाले हिस्से से 16 फीट गहराई वाले हिस्से में चले गए। पूल पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने उनको पानी से बाहर निकाला और सीपीआर दिया। इसके बाद जेपी अस्पताल लेकर गए

राजधानी भोपाल में स्विमिंग पूल में डूबने से एक रंगकर्मी की मौत हो गई है। घटना गुरुवार सुबह प्रकाश तरण पुष्कर के स्विमिंग पूल की है। रंगकर्मी रमेश अहीर ने हाल ही में बिरसा मुंडा जयंती पर बिरसा मुंडा का किरादार निभाया था।
पुलिस के अनुसार रमेश अहीर प्रकाश तरण पुष्कर में स्विमिंग सीख रहे थे। गुरुवार को भी वह रोज की तरह सुबह लगभग 8 बजे स्विमिंग पूल पहुंच गए थे। वह कम गहराई वाले हिस्से से लगभग 14 फीट गहराई वाले हिस्से में चले गए। पूल पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने उन्हें पानी से बाहर निकाले और C P Rदिया। उसके बाद J Pअस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने रमेश अहीर को मृत घोषित कर दिया। रमेश अहीर की पत्नी शहर से बाहर गई है। शुक्रवार को उनके आने पर शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply