Thu. Apr 24th, 2025

गली के सीमेंटीकरण में यह भ्रष्टाचार दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम में किया गया है। यहां के रहवासी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। एक तरफ सरकार अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए प्रयास कर रहा था तब दूसरी ओर भ्रष्टचार ठेकेदार और इंजीनियर मनमानी कर रहा हैं। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 35 गलियों में किया गया था सीमेंटीकरण काम देख लीजिए। यहां के लोगों ने सीमेंटीकरण में किए गए भ्रष्टचार और मीलवाटी की शिकायत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को की। उन्होंने इस प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही से आश्वासन दिया था। 60 मीटर तक हो चुका था सड़क का निर्माण
एनएसपीसीएल पुरैना में तीन अलग-अलग स्थान पर गली सीमेंटीकरण करने 6 या 8 लाख स्वीकृत किया गया है । जिसमें से पप्पू मिश्रा ने निवास स्थान से रामचरण निर्मलकर घर तक कुल 60 मीटर गली सीमेंटीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया था।

फिर मंत्री से की गई थी शिकायत नागरिकों ने शुरू से घटिया निर्माण की शिकायत क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री से किया थी। शिकायत करने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। इसी के बाद आयुक्त ने निर्देश दिए। लोगों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन को तत्काल ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए।

Spread the love

Leave a Reply