Sat. Jul 27th, 2024

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें जिला के सैकड़ों प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेब एवं सोसल मीडिया के पत्रकार एवं वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। इस संगोष्ठी का शुभारंभ वरीय पत्रकार मोहन सिंह और जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रेस दिवस पर आयोजित संगोष्ठी का मुख्य विषय ‘राष्ट्र निर्माण में प्रेस की भूमिका’ रही। संगोष्ठी में शामिल पत्रकारों ने उपर्युक्त विषय पर उपर्युक्त विषयक विचार व्यक्त किया। राष्ट्रीय खबर समाचार पत्र के प्रतिनिधि विनय कुमार ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मजबूत राष्ट्र निर्माण में प्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसलिए प्रेस की आजादी बनी रहे, पत्रकार के कार्यों में पदाधिकारियों की दखलअंदाजी नहीं, बल्कि सहयोगात्मक रवैया अपनाने की आवश्यकता है। कौमी तंजीम के ब्यूरो चीफ डॉ अमानुल हक ने प्रेस की स्वतंत्रता और मीडिया कर्मियों की सुविधा पर भी पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने प्रेस क्लब के लिए बना भवन पत्रकारों को सुपुर्द करने की मांग भी किया। उन्होंने बताया पिछले प्रेस दिवस पर भी हम लोगों ने जिला पदाधिकारी से यह मांग किया कि प्रेस क्लब भवन के पत्रकारों के लिए निर्मित है उसे मीडियाकर्मियों को सौंपी किया जाए। जिससे संवाद संकलन तथा मीडिया के अन्य नियमित गतिविधियों का संचालन व निष्पादन किया जा सके। सन्मार्ग अखबार के प्रतिनिधि संजय राव ने बताया के हम बहुत परिश्रम कर संवाद संकलन करते हैं, जिसमें हमारा काफी ऊर्जा लगती है लेकिन समस्यात्मक खबरों पर पदाधिकारियों की कोई कार्रवाई नहीं होती तो हमें काफी दुख होता है। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने संगोष्ठी में बोलने वाले मीडिया प्रतिनिधियों की बातों को ध्यान से सुना और बारी बारी से सबका जवाब भी दिया। अच्छे पत्रकारिता के लिए पॉजिटिव सोच रखकर काम करने की परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि सकारात्मक सोच के साथ किया गया हर कार्य अच्छा और मजबूत होता है। अपर समाहर्ता ने प्रेस प्रतिनिधियों से आग्रह किया, कि जो विकास के कार्य प्रशासन नहीं पहुंचती उससे मीडिया के बंधु हम तक अवश्य पहुंचाए, जिससे कोई भी विकास का कार्य अनसुलझा ना रहे। पत्रकारों को निर्भीक होकर अपना कार्य करना चाहिए, जिसमें प्रशासन का सहयोग अवश्य मिलेगा। जिला जन सूचना संपर्क पदाधिकारी ने सभी प्रेस प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया और बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply