Wed. Oct 16th, 2024

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बुधवार को कुमारबाग़ ओपी का वार्षिक निरीक्षण किया। इससे पूर्व एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न पहलू निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से अवगत हुए। एसपी ने ओपी के मालखाना व ओपी थाना परिसर का निरीक्षण व सफाई का अवलोकन किया। ओपी प्रभारी अनुज कुमार पाण्डेय से ओपी के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान ओपी थाना में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए, आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इस क्रम में सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार गुप्ता, ओपी प्रभारी अनुज कुमार पाण्डेय व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply