Fri. Jul 26th, 2024

रायपुर की श्रद्धा शुक्ला ने मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में छत्तीसगढ़िया दम दिखाया । श्रद्धा शुक्ला ने एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ का राज्य गीत गाया । प्रदेश के राज्य गीत अरपा पैरी के धार को बेहद सुरीले अंदाज में श्रद्धा शुक्ला ने परफॉर्म किया । श्रद्धा शुक्ला ने हाल ही में यूपीएससी में 45वीं रैंक हासिल करते हुए देश के टॉप 50 में जगह बनाई थी। श्रद्धा शुक्ला जल्द ही बतौर आईएएस अपनी सेवा देंगी, फिलहाल उनकी ट्रेनिंग जारी है । दरअसल लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में सभी राज्यों से सलेक्टेड कैंडिडेट ने अपने-अपने प्रदेश की कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया । इस दौरान श्रद्धा शुक्ला छत्तीसगढ़िया लुगरा (साड़ी) में नजर आईं

श्रद्धा ने सिक्कों की माला और प्रदेश के पारंपरिक गहनों को पहनकर उन्होंने छत्तीसगढ़िया संस्कृति की झलक दिखाई। अपने आउफिट के बारे में देशभर से सेलेक्ट होकर आए युवाओं को बताया । प्रशासनिक अकादमी में कुछ महीनों की ट्रेनिंग के बाद श्रद्धा शुक्ला समेत सभी अफसर अपनी पोस्टिंग हासिल करेंगे, बहुत मुमकिन है कि आईएएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद श्रद्धा को छत्तीसगढ़ में ही पोस्टिंग मिले। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में इंडिया डे सेलिब्रेट किया गया। यहां जिसमें देश भर से आईएएस, आईपीएस का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु अधिकारियों ने भाग लिया।

Spread the love

Leave a Reply