Tue. Oct 22nd, 2024

दुर्ग जिला प्रशासन ने 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दौड़ का आयोजन किया। इस दौड़ में जिला कलेक्टर, दुर्ग विधायक से लेकर अधिकारी व स्कूली बच्चों ने भाग लिया। दौड़ के आयोजन से पहले विधायक ने सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद दौड़ का आयोजन किया गया।

एकता दौड़ सुबह 8 बजे रविशंकर स्टेडियम के मुख्य गेट से शुरू हुई। इसके बाद दौड़ आदर्श कन्या शाला से होते हुए गांधी चौक, पटेल चौक, पुराना दुर्ग थाना, इंदिरा मार्केट, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स चौक, पचरीपारा, नया बस स्टैंड रोड से, बस स्टैंड होकर चर्च रोड से होते मुख्य गेट रविशंकर स्टेडियम में समाप्त हुई। इस एकता दौड़ में विद्यालय, महाविद्यालय विद्यार्थी, अध्यापक, खिलाड़ी, दुर्ग के नागरिक सहित सभी शासकीय और अशासाकीय अधिकारी शामिल हुए। दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने बताया कि 31 अक्टूबर को राट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसलिए एकता की मिशाल कायम करने के लिए इस दौड़ का आयोजन किया गया। जो लोगों को राष्ट्रीय अखंडता और एकता का संदेश देती है। इस मौके पर दुर्ग कमिश्नर महादेव कावरे, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

अधिकारियों और लोगों को दिलाई गई एकता की शपथ
आयोजन के मौके पर दुर्ग विधायक और कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई की ” मैं शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा।”

Spread the love

Leave a Reply