Sat. Jul 27th, 2024

दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत कोकड़ी गांव में एक कच्चे मकान में बीती देर रात आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की टीम दमकल के साथ पहुंची और आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझती तब तक पूरा घर जलकर खाक हो गया था।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के कंट्रोल रूम को शनिवार रात 8.25 बजे सूचना मिली की उतई थाना क्षेत्र के कोकड़ी गांव में आग लग गई है। तुरंत यहां से एक फायर ब्रिगेड भेजी गई। जब फायर ब्रिगेड वहां पहुंची तो गांव के लोग बाल्टी बाल्टी आग बुझाने में लगे हुए थे। आग पूरे घर में फैल चुकी थी। घर कच्चा और लकड़ी और खपरैल का होने से आग तेजी से फैल थी। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घर पर गोबर के उपले और जलाऊ लकड़ी होने के कारण आग तेजी से फैल गई। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग से 1 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है ।

उतई थाना प्रभारी ने बताया कि उस घर में एक महिला रहती थी। घर पर जलाए गए दीये से आग लगी और धीरे-धीरे फैल गई। उतई पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply