Thu. Apr 18th, 2024

भिलाई स्टील प्लांट से लोहा चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शिकायत के बाद भी पुलिस और CISF ध्यान नहीं दे रही है। शनिवार रात उतई थाना अंतर्गत जोरातराई के ग्रामीणों ने खुद ही लोहा चोर को पकड़ लिया। इसके बाद वहां जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर मौके में पहुंची उतई पुलिस ने चोरी का लोहा और गा़ड़ी को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। नगर पालिक निगम रिसाली अंतर्गत जोरातराई वार्ड 35 के पार्षद खिलेंद्र चंद्राकर और वार्ड 37 के पार्षद हरीश नायक ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बीएसपी का लोहा, तांबा और पीतल चोरी हो रहा है। उन्होंने बताया कि चोरी के माल को CISF की मदद से कम मात्रा में बीएसपी प्लांट क्षेत्र के अंदर बाहर निकाला जाता है। इसके बाद जंगल में एक जगह पर इकट्ठा किया जाता है। पार्षद के मुताबिक जब माल अधिक मात्रा में हो जाता है तो पिकअप में लोड करके भेज दिया जाता है। यह सब कई महीनों से चल रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने पिछले सितंबर महीने में एएसपी सिटी, एएसपी ग्रामीण और क्राइम ब्रांच में जाकर की थी। उतई थाने में भी कई बार शिकायत किए। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरी में आम जनता को पुलिस का काम करना पड़ा। लोगों ने चोरी के लोहे से भरी पिकअप को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया है।

इस तरह पकड़ाया पिकअप के साथ लोहा चोर
पार्षद हरीश नायक और खिलेंद्र चंद्राकर ने बताया कि उनके क्षेत्र में एक महिंद्रा पिकअप काफी दिनों से आता था और बीएसपी का लोहा चोरी करके रात में ले जाता था। शनिवार को वह गाड़ी एक ही दिन में तीन से चार बार चोरी का लोहा आया। शनिवार रात 9 बजे के करीबी जैसे ही पिकअप वहां से गुजरा लोगों ने उसे रोक लिया। तलाशी लेने पर ट्रॉली में बीएसपी का स्क्रैप पड़ा हुआ था। ड्राइवर ने बताया कि वह इस चोरी के लोहे को लेकर मरोदा जा रहा था। वहां माधुरी नाम की महिला स्क्रैब को लेती है।

कांग्रेस नेता से बीएसपी का लोहा चोरी का कनेक्शन
भाजपा पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया है कि बीएसपी का जो भी लोहा पीतल तांबा चोरी होता है उस सिंडीकेट का सरगना एक कांग्रेस नेता है। उस कांग्रेस नेता की ओर से टाउनशिप के अंदर बड़े स्तर पर लोहा चोरी करवाया जाता है। इस मामले में वह कई बार पकड़ा भी गया है। पुलिस को भी उसके बारे में पता है, लेकिन कार्रवाई करने से बच रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि जोरातराई गांव में पकड़ाया लोहा भी उसके लोगों का काम है।

Spread the love

Leave a Reply