Thu. Apr 25th, 2024

चश्मदीदो ने बताया कि अपनी टीम की हार से निराश अरेमा के हजारों समर्थको ने खिलाड़ियो और फुटबाँल अधिकारीयों पर बोतल तथा अन्य वस्तुएं फेकी। प्रशंसक कंजुरुहान स्टेडियम के मौदान पर पहुंचे और अरेमा प्रबंधन से पूछा कि घरेलू मैचों मे 23 वर्ष तक अजेय रहने के बाद टीम यह मैच कैसे हार गई। इस दौरान स्टेडियम के बाहर भी हिंसा शुरु हो गई और पुलिस के कम से कम पाँच वाहनो को आग के हवाले कर दिया गया। दगंा रोधी पुलिस ने भीड़ को तिरत बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जिससे भगदड़ मच गई। फीफा फुटबाँल स्टेडियम मे आंसू गैस के गोले के गोंले छोड़ने पर प्रतिबंध लगा रखा है। राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता डेडी प्रसेट्यो ने कहा कि पीड़ितों के नौ मोबाइल फोन में कैद फुटेज की भी जांच की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply