
भिलाई स्टील प्लांट से लोहा चोरी होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि इसमें नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है। शहर में कबाड़ का व्यवसाय करने वाला कबाड़ी नाबालिग बच्चों से लोहा चोरी करवाता है। इसके बाद उनका लोहा औने-पौने दाम में खरीद लेता है। यह सच्चाई खुद लोहा चोरी करने वाले बच्चों ने बताई है। टाउनशिप क्षेत्र में जेपी सीमेंट के पास से एक रास्ता बीएसपी के मरोदा डैम की तरफ जाता है। इस रास्ते के किनारे-किनारे भिलाई स्टील प्लांट की दीवार है। इस दीवार से लगकर बीएसपी का अपना स्क्रैब लोहा और डस्ट डंप करता है। यहां बड़ी संख्या में लोहा चोर सक्रिय हैं। सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब भास्कर की टीम यहां से गुजरी तो देखा कि 6-7 लड़के दीवार फांदकर बीएसपी प्लांट के अंदर डस्ट के पहाड़ में चढ़कर लोहा चोरी कर रहे हैं। जैसे ही लड़कों को बुलाया वह भागने लगे। जब उनको समझाया कि उन्हें पकड़ने नहीं आए तो वो पास आए और पूरी सच्चाई बताई। सभी बच्चे 13 साल 17 साल के बीच नाबालिग थे। उन्होंने बताया कि, वह काफी गरीब हैं। सुपेला क्षेत्र में कबाड़ का व्यवसाय करने वाला सितारे कबाड़ी उन्हें लोहा चोरी करने के लिए भेजता है। इसके बाद उनका लोहा 12-14 रुपए किलो में खरीदता है। ये सभी बच्चे स्कूल भी जाते हैं, और वहां से जो समय मिलता है वो बीएसपी के अंदर से लोहा चोरी करने में बिताते हैं। जब इस बारे में सितारे कबाड़ी से बात की गई तो उसने बिना किसी डर के बोला कि, बीएसपी का लोहा कौन कबाड़ी नहीं खरीदता। बच्चों से लोहा चोरी करवाने के आरोप को उसने गलत बताते हुए कहा कि, वह किसी को लोहा चोरी करने के लिए नहीं कहता। वह लोग लाते हैं तो वो उसे खरीदता है।