Tue. Oct 22nd, 2024

जिले मुख्यालय के सबसे पुराने भीमा तालाब में चारों ओर फैले कचरा की सफाई भीमा तालाब मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने की। साथ ही प्रत्येक रविवार को तालाब की सफाई करने व परिसर में स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प भी लिया। भीमा तालाब सौंदर्यीकरण के बाद मॉर्निंग वॉक व इवनिंग वॉक करने वालों की पसंदीदा जगह बन गई है, किंतु यहां आने वाले लोग यहां कचरा भी फैला देते हैं। तालाब में भी मछलियों के मरने व पेड़ों की पत्तियाें के गिरने से गंदगी पसर जाती है। इससे सड़ांध भी उठने लगती है। यहां सुबह घूमने वालों ने एक ग्रुप भी बनाया है। इस ग्रुप के सदस्यों ने 11 सितंबर रविवार को तालाब के अंदर और आस पास घाटों की सफाई की। सफाई अभियान के दौरान लोगों ने तालाब के आस पास से भारी मात्रा में चिप्स और अन्य पैकिंग फूड में उपयोग होने वाले पॉलिथिन बाहर निकाले। मॉर्निंग वॉक ग्रुप ने तालाब में आने वाले सैलानियों को परिसर में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। इस अभियान में ऋषिकेश उपाध्याय, संजय अग्रवाल, संजय गर्ग, संतोष भोपालपुरिया, उमेश अग्रवाल, विवेक राठौर, गोविंद वैष्णव, श्याम लाल ओगरे, गोपाल राठौर, विनोद शर्मा, मनोज अग्रवाल , राजेन्द्र राठौर, रवि पांडे, सचिन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, किशोर सिंह, संजय राठौर, विमल कहरा, मुन्ना खान, आशीष अग्रवाल, संतोष राठौर, गोरेलाल सहित ग्रुप के अन्य सदस्य भी शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply