Fri. Apr 18th, 2025

एक और जहां पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो हरे भरे पेड़ को काटने में लगे हुए है। इस राेकने के लिए ग्राम पंचायत डिक्सी के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार डिक्सी के परसिहिन तालाब में लगे हरे-भरे 13 नग पेड़ों को बिना शासन की अनुमति व बिना ग्राम पंचायत प्रस्ताव के ग्राम पंचायत के सरपंच ने जबरन काटकर बिक्री कर दिया। इससे ग्राम पंचायत की संपत्ति को नुकसान हुआ है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया है कि जब उक्त पेड़ों से प्राप्त राशि को जनकल्याणकारी के लिए उपयोग करने ग्रामीणाें द्वारा बोले जाने पर ग्राम पंचायत के सरपंच नाराजगी व्यक्त कर रहे थे।

Spread the love

Leave a Reply