कटरा-बिरगहनी जंगल में जंगली जानवरों को मारने के लिए अवैध कनेक्शन लेकर हुकिंग की, जिसकी चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई, इधर युवक की मौत के बाद पुलिस ने मामले में 7 फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार कटरा बिरगहनी के जंगल से गुजरे 11000 केवी बिजली तार से अवैध हुकिंग कर जीआई तार मे हुकिंग कर जंगली जानवर मारने के लिए फैलाया था। 12 सितम्बर को रवि कुमार चेलकर करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई, इधर युवक की मौत के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी हीरालाल सरगम, दिलेश पाटले, राजकुमार उर्फ छोटू, प्रनोब उर्फ सेंटी, तानसेन कुर्रे, संजू उर्फ संजीय और आल्हा धनुवार के खिलाफ अपराध के एफआईआर दर्ज किया, इधर एफआईआर दर्ज होने की खबर लगते हुए सभी आराेपी फरार हो गए, पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी, इसी बीच ने मुखबिर की सूचना पर उनके घर दबिश दी और मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।