Sat. Dec 14th, 2024

मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो के साथी ट्रांसपोर्टर डिपिन सूरी का 80 लाख रुपये की कीमत के फ्लैट को पुलिस ने बुधवार को जब्त कर लिया। एएसपी विवेक यादव पुलिस फोर्स के साथ सुपरटेक मे डिपिन सूरी के मकान में नोटिस चस्पा करने पहुंचे। यह फ्लैट बिजली बंबा बाईपास स्थित सुपरटेक पामग्रीन में है। गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने के लिए मंगलवार रात से ही पुलिस टीम सुपरटेक में लगा दी गई थी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह फ्लैट बंद पड़ा है। 28 मार्च 2019 को कुख्यात बद्दो पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। पुलिस ने बद्दो पर 2.50 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है। मेरठ पुलिस सहित कई एजेंसियां उसकी तलाश में लगी हैं। प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी) ने भी बद्दो की गिरफ्तारी न होने पर मेरठ पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठाए थे। उसकी फरारी के बाद से कई लोगों को जान का खतरा बना हुआ है। एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव का कहना है कि बद्दो के करीबियों की संपत्ति की जांच चल रही है। इनमें ही उसके करीबी डिपिन सूरी का नाम सामने आ चुका है। पुलिस का दावा है कि बद्दो और डिपिन सूरी एक साथ मिलकर अपराध करते थे। अपराध से अर्जित की संपत्ति को ही पुलिस जब्त कर रही है।पुलिस के अनुसार डिपिन सूरी का एक फ्लैट सुपरटेक पामग्रीन में है। परतापुर और ब्रह्मपुरी पुलिस ने इसकी जांच की है। बुधवार को पुलिस इस फ्लैट को जब्त करने पहुंची। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना कि बद्दो और उसके साथी डिपिन समेत समेत कई लोगों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई चल रही है।

Spread the love

Leave a Reply