
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुर्शरफ की हालत बेहत खराब है। उनके परिजनो ने बताया कि वह तीन हफ्ते से अस्पताल मे है। वेंटीलेटर पर नही हैं लेकिन उनके अंग लगातार काम करना बंद कर रहे है। आर्गन फेल्योर की वजह से रिकवरी मुश्किल है। अब केवल प्रार्थना की दरकार है। परिजानो ने कहा कि उनका दैनिक जीवन आसान हो जाए इसके लिए प्रार्थना कीजिए। परवेज मुशर्रफ काफी दिनो से बीमार चल रहे थे। रिपोट्र्स के मुताबिक दुबई के अस्पताल मे मुर्शरफ को भर्ती कराया गया था।