
बिहार में नीतीश कुमार ने साथी बदला, पुराने साथी पर जमकर कोसा, नई सरकार बनी, नई तकरार हुई और बिहार में ये सियासी तकरार, फिलहाल थमती नहीं दिख रही है. बात दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. अब खबर है कि नीतीश कुमार ने NDA को एक और झटका देने की तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि लोकजनशक्ति पार्टी के पारस गुट के तीन सांसद महागठबंधन के साथ जा सके हैं. सूत्रों के मुताबिक खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर RJD में वहीं वैशाली से सांसद वीणा सिंह और नवादा के सांसद चंदन सिंह जेडीयू में जा सकते हैं. साफ है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमले साथ आगे की रणनीति पर भी काम शुरू कर दिया है और नीतीश के ऐसे ही दांव के चलते 24 के चुनाव में उनकी पीएम पद की उम्मीदवारी के दावे किए जा रहे हैं.