Sat. Jul 27th, 2024

कासगंज। कोतवाली क्षेत्र के गांव मामों में जमीनी विवाद के चलते शनिवार की शाम को दो महिलाओं व उसके परिवार के लोगों को सड़क पर दौड़ा- दौड़ा कर पीटा। जिसमें दो महिलाओं सहित तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।आरोप है कि रामेश्वर अपने परिजनों के साथ घर में था। तभी जमीन की रंजिश मानने वाले हाकिम सिंह व उनके पुत्र विमल और तेजेंद्र घर में घुस आए और लाठी डंडों, सरिया आदि से हमला कर दिया। रामेश्वर के परिजनों के चोटें आ गईं। मारपीट से बचने के लिए महिलाएं सड़क की ओर भागीं। तब भी आरोपियों ने महिलाओं को नहीं छोड़ा। सड़क पर डंडों से दौड़ा – दौड़ा कर पीटा। सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। जिसमें आरोपी युवक ईंट व डंडों से महिलाओं व युवक पर लगातार प्रहार कर रहे थे। घटना में रामेश्वर, उसकी पत्नी रानी व कुसुमलता के गंभीर चोटें आईं हैं। तीनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मामले की प्राथमिकी आरोपी हाकिम सिंह, विमल और तेजेंद्र के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। इंस्पेक्टर सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Spread the love

Leave a Reply