
धमधा। दुर्ग बेमेतरा मुख्य मार्ग स्टेट हाइवे 7 स्थित धमधा नगर मे पीड़ब्ल्यूड़ी अधिकारियो ने ड़िवाइड़ार निर्माण के लिए नाप जोक शूरु कर दी है। अधिकारियो के आते ही अतिक्रमंणकारियो मे दहशत साफ देखी जा रही थी। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नवीन सब्जी मंड़ी से लेकर रहतादाह चौक तक लगभग 6 किलोमीटर मे सड़क चैड़ीकरण और ड़िवाइड़ार निर्माण बजट मे स्वीकृत हुआ है। जिसके बाद इसकी तैयारी शुरु हो गई है। अधिकारी के साथ कर्मचारियो ने सड़क के बीच से दानो और 13-13 मीटर सड़क की नापई शुरु की जिसमे सड़क किनारे बहुत से कच्चे दुकान, ठेले भी इसके जद मे आ रहे है। अधिकारियो ने बतायाकि बहुत जल्द स्टीमेट बनाकर अतिक्रमंणकारियो को हटाया जाएगा । जिसके बाद सड़क चौड़ीकरण और ड़िवाइड़ार का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।