श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर मे कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के विरोध मे मौन मार्च निकाली गई। तत्पश्चात पुलिस प्रशासन को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्यारो को फासी की सजा देने की मांग की गई। समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्ड़ेय ने बताया कि 28 जून को उदयपुर मे दोषियो रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद द्वारा जिस घटना को अंजाम दिया गया उससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ गया है। घटना के विरोध मे आज श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा मौन मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया गया।