राष्ट्रगान के अपमान के विरोध में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 22 मार्च को सभी जिला मुख्यालयों पर पुतला दहन किया जायेगा: राजद
apnibaat.org
पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने कहा कि दिनांक 22 मार्च, 2025 को 02ः00 बजे दिन में महागठबंधन राष्ट्रगान के अपमान के विरोध में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेगा।
इस संबंध में प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पुतला दहन कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय जनता दल के सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिव, महानगर प्रधान महासचिव सहित पार्टी के सभी नेताओं को दिशा-निर्देश जारी किया गया है और सभी से महागठबंधन आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल होने तथा महागठबंधन के बैनर तले पुतला दहन कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
एजाज अहमद ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिनांक 20 मार्च, 2025 को पाटलीपुत्रा स्पोर्टस काम्पलेक्स में सेपकटारा वर्ल्ड कप समारोह के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने जिस तरह से अपने अजीबो-गरीब हरकत से राष्ट्रगान का अपमान किया। उसके विरुद्ध महागठबंधन की ओर से संयुक्त रूप से कल पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया जायेगा।
(एजाज अहमद)
प्रदेश प्रवक्ता
राष्ट्रीय जनता दल, बिहार।