Tue. Apr 22nd, 2025

खटारा एवं लाचार डबल इंजन सरकार है, इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है: राजद

apnibaat.org
पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में डबल इंजन सरकार के 20 वर्ष के कार्यकाल में हत्या, लूट, बलात्कार की घटना और महंगाई में निरंतर वृद्धि हुई है, जहां 20 वर्ष में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम और बालिका गृहकांड जैसे मामले सामने आये। जिससे बिहार सरकार में हुआ। उन 20 वर्ष में एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार 60 हजार से अधिक हत्या और लगभग 25 हजार बलात्कार की घटना हुई हैं। ऐसा लगता है कि बिहार में लाचार और खटारा सरकार चल रही है। भारतीय जनता पार्टी सत्ता के स्वार्थ में किसी हद तक जाने के लिए तैयार है। बिहार की डबल इंजन सरकार के नेतृत्वकर्ता पूरी तरह से अचेतावस्था में हैं। उनको जनता के हित और जनता से कोई मतलब नहीं है। सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है, जनता के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है।बिहार इन 20 वर्षों में फीसडडी राज्य हो गया है, ये नीति आयोग की रिपोर्ट से भी स्पष्ट हो गया है, जहां बिहार मानवीय सूचकांक के मामले में चाहे चिकित्सा का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, और विकास के मामले हो सभी मामलों में बिहार राज्य है। बिहार में पुल-पुलिया गिर रहे हैं, सरकार के इकबाल गिर रहे हैं, लेकिन सरकार के नेतृत्वकर्ता अजीबो गरीब हरकत करके कहीं ना कहीं बिहार का अपमान कर रहे हैं। उपर्युक्त जानकारी एजाज अहमद, प्रदेश प्रवक्ता राजद बिहार ने दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply