Mon. Apr 21st, 2025

पुत्र ने पिता का नेत्रदान कराया

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। दधीचि देहदान समिति के वरीय सदस्य एवं दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ संजीव चौरसिया के प्रयास से शास्त्रीनगर, पटना निवासी 76 वर्षीया स्मृतिशेष दुर्गा प्रसाद के निधन उपरांत परिवार ने नेत्रदान कराकर पीड़ित मानवता की सेवा में एक मिसाल कायम किया है। सुपुत्र संतोष कुमार की सहमति से इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान,पटना के नेत्र अधिकोष की टीम को कॉर्निया सौप, पीड़ित मानवता की सेवा कर समाज को एक ऐसा संदेश दिया है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक होगा। उनकी आंखों से 2-3 नेत्रहीनों को दृष्टि मिल सकेगी।

“मृत्यु निश्चित है परन्तु मृत्यु के पश्चात भी अमर हानें का श्रेष्ट तरीका है नेत्रदान”

इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान के नेत्र अधिकोष के प्रमुख डॉ नीलेश मोहन के निर्देश पर डॉ प्रीति सिंहा, मारुति नंदन ने कॉर्निया लेने की प्रक्रिया को पूरा किया। दधीचि देहदान समिति बिहार दिवंगत आत्मा की सदगति के लिए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है, समिति के अध्यक्ष पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद एवं महासचिव पदमश्री विमल जैन ने जागरूक नागरिकों से अनुरोध किया है कि मृत्यु को जीवन का अंत न बनाएँ, संकल्प लेकर नेत्रदान/अंगदान/देहदान करने का संकल्प ले और महर्षि दधीचि की इस परपंरा को अपनाकर पीड़ित मानवता की सेवा में अपना योगदान दे।
संपर्क-8084053399

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply