बीएसपी के परिसर में एक कर्मचारी सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गया। उसे गंभीर हालत में सेक्टर 9 हाँस्पीटल में भर्ती कराया गया था, उसने बुधवार को सबेरे दम तोड दिया। संयंत्र का कर्मचारी अपनी द्वितीय पाली की ड्यूटी खत्म कर के रात के समय करीब 10 बजे के आस पास मोटर गाडी से घर के लिए वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया पुलिस के अनुसार रामजीत उम्र लगभग 54 साल का एसएस शाँप में टेक्नीशियन के पद पर काम करता था। दोपहर 2 सें रात करीब 10 बजे वाले सेकंड शिफ्ट करने के बाद रामजीत अपने मोटर गाडी से घर जाने के लिए निकला था। बाहर निकलते समय मुख्य सड़क के बगल में एक सर्विस लेन है। इसी लेन पर एक इन आउट की सूचना देने वाली होर्डिग लगाई गई है। बगल से आठ फीट चौड़ी सड़क है। उसी सडक से होते हुए कर्मचारी अपनी गाडी से निकलने के लिए आगे बढ़ा था, तभी पोल से टकरा गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया। और इलाज के दौरान 14 अगस्त को सबेरे 6 बजे उसने अपने दम तोड़ दिया।