Sun. Mar 23rd, 2025

नगर निगम भिलाई क्षेत्र में संचालित सभी स्कूज काँलेज कोचिंग सेंटर हाँस्टल हाँस्पिटल माँल शो रुम सिनेमा घर आदि सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थान कितने सुरक्षित है। इसकी जांच निगम के अफसर करेंगे। जांच के बाद निगम अफसर प्रमाण पत्र देंगे। इसके लिए निगम आयुक्त देवेश धु्रव ने जांच समिति का गठन किया है। जिसमें अधीक्षण अभियंता संजय बागडे़, कार्यपालन अभियंता हिमांशु देशमुख और राजस्व अधिकारी श्रीनिवास पटेल को शामिल किया गया है। आयुक्त नें समिति को आदेश भी जारी कर दिया है। कि वे पूरे शहर के सभी भवनो की जांच तत्काल शुरु करे। जांच के महीने में उन्हें सभी भवनों की सुरक्षा आॅडिट करके रिपोर्ट सौपनी है। आदेश में यह भी लिखा है कि पालन प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। समिति संस्थानो में राष्ट्रीय भवन सहिता एनबीसी एवं अन्य सुरक्षा मानकों के आधार पर जांच कर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करेगी। इसके लिए जांच समिति को सभी संस्थानो में बारी बारी से सरप्राइज चेंकिग करने जाना होगा। खासतौर पर यह देखना है कि बेसमेंट का उपयोग केवल पार्किग के लिए हो रहा है। कि नही। लाईब्रेरी क्लासेस कारोबर दफ्तर या अन्य गतिविधियां संचालित होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply