आदर्श चुनावी आचार संहिता का मानक अनुरुप अनुपालन कराएं

स्टैटिक सर्विलांस टीम, उड़न दस्ता दल, वीडियो व्यूईंग टीम और वीडियो सर्विलांस टीम का प्रशिक्षण पूर्ण
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर निगम बेतिया के सभागार में स्टैटिक सर्विलांस टीम, उड़न दस्ता दल, वीडियो व्यूईंग टीम और वीडियो सर्विलांस टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण क्रम में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी /पुलिस पदाधिकारियों को उनके कर्त्तव्य व दायित्व से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के अवसर पर सभी कर्मी/पदाधिकारी चुनाव आयोग के अधीन रहते हैं। अतएव चुनाव आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करना प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी दलों का अलग-अलग दायित्व निर्धारित है, जो आदेश में स्पष्ट अंकित है। चुनाव आयोग के प्रेस नोट जारी होते ही आदर्श-आचार संहिता का लागु कराना प्रथम दायित्व हो जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त दल निर्धारित समयावधि में अपने कार्यक्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के हित में निर्वाचकों को डराने, धमकी देने, प्रभावित करने और घूस देने के सभी रूपों को रोकने के लिए प्रभावकारी कार्रवाई करेंगे। इसके साथ अभ्यर्थियों तथा राजनीतिक दलों द्वारा उपगत या अधिकृत निर्वाचन संबंधी सभी शिकायतों पर कार्रवाई करेंगे। रिश्वत की वस्तुओं (नगदी, शराब) तथा गैरकानूनी वस्तुएं (हथियार, गोला बारूद) की शिकायत पर उन वस्तुओं को जब्त करने की कार्रवाई करेंगे तथा उससे संबंधित साक्ष्य एकत्रित करेंगे। इसके साथ-साथ गवाहों तथा उन व्यक्त्तियों का बयान भी दर्ज करेंगे जिनसे यह सामग्री प्राप्त हुयी है। प्रतिनियुक्त दल (Investigater) भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लॉच किये गये(सी – विजिल एप) C-VIGIL App के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों का 45 मिनट के अंदर भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन सहायक निर्वाची पदाधिकारी (Decider) को प्रेषित करेंगे। जिससे निर्धारित 100 मिनट में शिकायत का निवारण किया जा सके। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी उधृत सभी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि उड़नदस्ता दल भ्रमण के समय हमेशा अपने साथ वीडियोग्राफर रखना सुनिश्चित करेंगे तथा गठित सभी दल निर्धारित प्रपत्र में जप्त की गयी वस्तुओं के संबंध में प्रतिवेदन सम्बंधित पुलिस अधीक्षक सहित व्यय लेखा कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग तथा प्रेक्षक को प्रेषित करेंगे। चुनावी प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्याधिक प्रचार खर्चा, घूस की वस्तुओं का नकद या वस्तु रूप में वितरण, अवैध हथियारों, गोला-बारूद, मदिरा या असामाजिक तत्त्वों आदि की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए गठित उड़नदस्तों की गतिविधियों का अपने स्तर से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।

स्टैटिक सर्विलांस टीम के पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि स्टैटिक निगरानी दल मुख्य मार्ग एवं सड़कों, जिला एवं राज्य की सीमा पर चेकपोस्ट स्थापित करेंगे। अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब, हथियार, गोला-बारूद, नगद राशि, रिश्वत की वस्तुएँ लाने-ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर सतत् निगरानी रखने का कार्य करेंगे। उक्त जाँच कार्य की सम्पूर्ण प्रक्रिया में वीडियोग्राफी की जाएगी। स्टैटिक निगरानी दल अपने-अपने आवंटित विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत सम्बंधित प्रखण्ड क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर निदेषों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने वीडियो सर्विलांस टीम एवं वीडियो व्यूईग टीम के सदस्यों को निदेशित करते हुए कहा कि सभा/रैली की पूर्ण विडियोगाफी कराई जाए। वीडियोग्राफर में सभा, भाषण, वाहनों की संख्या, लोगों की संख्या स्पष्ट रूप से अंकित हो, इसे सुनिश्चित करेंगे, जिससे व्यय लेखा का सही संधारण हो सके।
जिला पदाधिकारी ने सभी को सी-विजिल एप्प पर प्राप्त होने वाले शिकायतों पर त्वरित गति से रिसपांड करने का निदेश दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण, बेतिया राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच)-सह-नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग कुमार रवीन्द्र, शम्भू कुमार नगर आयुक्त, बेतिया विनोद कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, यशलोक रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बेतिया, नोडल पदाधिकारी, व्यय लेखा कोषांग एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post Views: 108