दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खाया, लोगों ने आशीर्वाद दिया
मैरवा : सिवान जिला के मैरवा स्थित ब्याहुत मैरेज हॉल के सभागार में 26 फरवरी 2024, सोमवार को सिमरन कुमारी व हिमांशु कुमार का विवाह संपन्न हुआ। जिसके साक्ष्य के रुप में मौजूद सैकड़ों लोगों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। इस दौरान सिमरन के पिता विजय कुमार व मां नीलम देवी तथा हिमांशु के पिता प्रदीप कुमार गुप्ता व मां मंजू देवी सहित सभागार में उपस्थित सभी लोग हर्षित दिखे। विवाह के बाद वर व वधू पक्ष फुले नहीं समा रहे। इस दांपत्य सूत्र बंधन की मधुर वेला में नव दंपति को दांपत्य जीवन की मंगलकामना किया।