
बेतिया : बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला की खिलाड़ी राष्ट्रीय फुटबॉल में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के संयुक्त तत्वावधान में फुटबॉल अंडर 17 बालिका वर्ग का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी दानापुर पटना में सम्पन्न हो गया। उपर्युक्त प्रशिक्षण शिविर में बिहार प्रदेश के विभिन्न जिला की प्रतिभाशाली लगभग 28 किशोरी खिलाड़ी शामिल हुई। दानापुर के कठिन ट्रेनिंग कैंप के उपरांत फंडामेंटल स्किल तथा बैटरी टेस्ट के आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कुल 18 खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के लिए किया गया। जिसमें पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल स्थित गौनाहा प्रखण्ड की रानी कुमारी का चयन नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रतियोगिता 2023 -24 के लिए किया गया है। उल्लेखनीय है कि 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में प्रतियोगिता दिनांक 25 से 29 दिसंबर 2023 तक बिहार प्रदेश के सारण जिला में आयोजित है। उपर्युक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतवर्ष की लगभग 43 टीम शामिल है। जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पण्डित ने बताया कि रानी कुमारी, सिट्ठी स्थित मध्य विद्यालय सिट्ठी, गौनाहा, वर्ग- आठवीं की विद्यार्थी है। रानी कुमारी फुटबॉल में मीडफील्डर के रुप में बिहार का महिला फुटबॉल का प्रतिनिधित्व करेगी।
