जिला के सभी थानाध्यक्ष से ज
बेतिया : पश्चिम चम्पारण के जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद ने बेतिया और बगहा पुलिस अंतर्गत सभी थानाध्यक्ष से सड़क दुर्घटना में मृतकों की विवरणी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि हिट एंड रन मामला में राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला पदाधिकारी की स्वीकृति उपरांत ही जीआईसी सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को (मुआवजा) बीमा राशि भुगतान करेगी। उन्होंने बताया है कि सरकार के सचिव, परिवहन विभाग के आदेश अनुसार हिट एंड रन मामले में मृतकों के पूर्ण विवरणी उपलब्ध कराने के पश्चात परिवहन विभाग उनके आश्रितों से संपर्क स्थापित कर मुआवजा की राशि भुगतान की दिशा में आवश्यक कदम उठाएगा। जिससे उनकी मुआवजा भुगतान कराई जा सके। उन्होंने इसकी जानकारी जिला पुलिस कप्तान, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, व जिला पदाधिकारी को दिया है।
Post Views: 156