Sun. Mar 23rd, 2025
पटना: हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से) चिकित्सा प्रकोष्ठ ने 11 वां चिकित्सा शिविर का आयोजन बख्तियारपुर युगल कॉम्प्लेक्स में किया। जिसमें दर्द व रिहैबिलिटेशन विशेषज्ञ डॉ अभिनव सिंह, दांत मुँह केंसर विशेषज्ञ डॉ कृष्ण किशोर, वाक श्रवण विशेषज्ञ डॉ धर्मेंद्र कुमार ने 200 मरीजो की चिकित्सा किया। उपर्युक्त शिविर में पुराने दर्द व गठिया के 90, कान बहने और कम सुनने वाले 60, दांत, मुंह सम्बन्धित बीमारी वाले 50 रोगियों ने शिविर का लाभ उठाया।
‘हम’ चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धरम सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि ‘हम पार्टी’ गरीबो के हित के लिए लगातार काम करती आ रही है। हम के राष्ट्रीय संरक्षक जीतन राम मांझी व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन सदा गरीबो के हित की बात करते है। ‘हम’ के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने उपर्युक्त 11 वां शिविर आयोजित कर जन कल्याण का कार्य किया।
धरम सिंह ने बताया कि जन कल्याण के लिए इस तरह का शिविर आयोजित किये जाते रहेंगे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply