भिलाई में ड़ाँ सोनाली चक्रवर्ती के साथ स्वयंसिद्धा कोर कमेटी के साथियो ने छत्तीसगढ़ी परिधान में आरती तिलक व जय छत्तीसगढ़ के नारो से अतिथियो का स्वागत किया। रथ परिसर में कही छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की बहार र्थी तो कही बेल मेटल के सामान प्रदर्शित थे। कही खैरागढ़ से आए कलाकारो की माडर्न आर्ट मूर्ति लोगो को हैरान कर रही र्थी तो कही खुले में लटके माडर्न पेंटिग
पर लोगो विचार कर रहे थे। मशहूर चित्रकार डीएस विद्यार्थी ने पेटिंग हरिसेन और जोसफ गिलबर्ट जेसे कलाकारो की कृतिया अभिषेक की मटपरई कला दव्वा साहू की मूर्तियां आकर्षित कर ही थी। इससे पहले साहित्यकार मेनका वर्मा के साथ मीना देवांगन नें कमेटी का स्वागत किया। सुप्रसिद्ध मूर्तिकार मोहन बराले के अलावा बीएसपी के जसप्रकाष हरीष मंडावी भूपत राव बोरकर ऊमाकांत ठाकुर पी जेना प्रकाश कौशिक संतोष पराषर प्रशांतऔर अंकुश देवांगन आदि मौजूद थे।