Tue. Mar 18th, 2025

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय के पटना स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय पटना के निदेशक प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जे.डी. वीमेंस कॉलेज में नारियल हस्तशिल्प पर आधारित उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में एमएसएमई के सहायक निदेशक सम्राट मुरलीधर झा, महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीरा कुमारी, एनएसएस की नोडल पदाधिकारी डॉ हीना रानी, डॉ सुमिता सिंह, श्रम शक्ति की सचिव उषा तिवारी, नारियल विकास बोर्ड की प्रशिक्षिका कुमारी सपना , प्रशिक्षक राजेश कुमार सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक अंकेश कुमार उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 25 छात्राओं का चयन किया गया।

6 सप्ताह तक संचालित उपर्युक्त प्रशिक्षण में नारियल की खोपड़ी से विभिन्न तरह के सजावटी एवं उपयोगी सामग्री निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे महिलाएं उसका निर्माण कर स्वरोजगार कर जीवन यापन का माध्यम बना सकेंगी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply