Sat. Mar 22nd, 2025

भिलाई 3 थाना के अंतर्गत हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री के अंदर लगें ट्रांसफाँर्मर सें करीब 340 किलो काँपर क्वाइल और ट्रांसफाँर्मर आँयल चोरी हो गई। ट्रांसफाँर्मर में खराबी आने पर बदलनें के दौरान मामले का खुलासा हुआ।  शिकायत पर पुलिस ने धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में वैशाली नगर निवासी जगदीश  कुमार लगभग 54 साल नें शिकायत की थी। प्रार्थी नें पुलिस को बताया कि वो हथखोज की भारत इंडस्टियल वक्र्स फैक्ट्री में मैनेजर है।

15 सितंबर को फैक्ट्री लाइन अचानक सें चली गई थी। अगले दिन इलेक्ट्रीशियन  द्वारा जांच करने पर पता चला कि ट्रांसफाँर्मर खराब हो गया है। इस पर 5 अक्टूबर को इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट मैनेजर वेंकट द्वारा दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जब खराब ट्रांसफार्मर को नीचे उतारा गया तो ट्रांसफार्मर का टाँप खुला मिला ट्रांसफाँर्मर के अन्दर से जांच की गई तो उसमे काँपर क्वाइल और ट्रांसफाँर्मर आँयल गायब मिला । कोई आज्ञत व्यक्ति खराब ट्रांसफार्मर के टाँप् नल बोल्ट खोलकर अंदर से लगभग 340 किलो काँपर क्वाइल काटकर चोरी कर ले गया और आँयल भी चुरा ले गया। षिकायत पर केस दर्ज किया।

Spread the love

Leave a Reply