छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीस रमेश सिंह नें दुर्ग कोर्ट का निरीक्षण किया । न्यायालय भवन की आधारभूत संरचना न्यायालय की गरिमा के अनुरुप नही होने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की। उन्होने अधिवक्ताओ के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराए जानें के निर्देश दिए।
मुख्य न्यायाधीष नें कलेक्टर पुष्पेंन्द्र मीणा कोनिर्देशित किया कि नए न्यायालय भवन के लिए जगह की तलाष की जाए लगभग 10 से 12 एकड़ की जमीन तय की जाए। इस अवसर पर जिला एंव सत्र न्यायाधीश नीता यादव सहित अन्य प्रमुख रुप सें शामिल थे। उन्होने दुर्ग अधिवक्ता संध के रवि शंकर सिंह से भी अधिवक्ताओं से जुडे विषयो पर बात चित की। अधिवक्ता सुदर्षन महलवार इस दौरान मौजूद थें और केन्द्रीय जेल दुर्ग का निरीक्षण किया गया वहां उन्होने बंदीगृह के बैरको की जानकारी ली।