Sun. Mar 23rd, 2025

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बैरिया प्रखण्ड के सिंगही में गंडक नदी के कटाव का अवलोकन पश्चिम चंपारण सांसद डॉ संजय जायसवाल सोमवार को किया। उन्होंने नदी के कटाव और उससे बचाव का निरीक्षण किया। इस दौरान सासद  ने लोगो की समस्याओं को सुना । उन्होंने अभियंताओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक स्थिति में कटाव से बांध को बचाना होगा। फ्लड फाइटिंग के कार्यों की गति को तेज करे, जिससे समय से बांध को सुरक्षित रखा जा सके। उनके साथ जल संसाधन विभाग के अभियंता की टीम ने कटाव रोधी कार्य की जानकारी लिया। सांसद ने कहा कि कटाव की गति तेज है। इसलिए बचाव कार्य मे तेजी लाएं, लोगों ने बोल्डर क्रेटिग कराने की मांग किया, सांसद ने अभियंताओ से कहा कि जो संवेदनशील स्थान है, उसे चिन्हित करे। उन स्थानो पर कटाव निरोधात्मक कार्य कराने का प्रस्ताव भेजे, जिससे उन स्थानो पर निरोधात्मक कार्य के दौरान बोल्डर क्रेटिग का पक्का काम हो सके । इधर अभी जो कटाव है उसपर बम्बू पाइलिग जो भी संभव हो करें। अभियंताओं ने उस काम से कटाव पर अंकुश लगाने की बात सांसद से कहा। विधायक ने कहा कि पूजहां के पीपा पूल को भी सुचारू रूप से चलाने की समस्याओं का निराकरण कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि पूल निगम को निर्देश दिया गया है कि पीपा पूल पर यातायात चालू कराएं । जिससे उसपार खेती करने वाले लोगो को आने जाने मे कोई असुविधा नहीं हो।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply