औचक जांच में अनुपस्थित एमवीआई अनुप कुमार सिंह से कारण पृच्छा, वेतन स्थगित करने का निर्देश
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित समाहरणालय स्थित जिला सूचना व जन सम्पर्क कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, जिला कोषागार व अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने किया। जिला सूचना व जन सम्पर्क कार्यलय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि समाचार पत्रों (अखबारों) एवं समाचार चैनलों में प्रसारित खबरों को ससमय सम्बंधित पदाधिकारियों को प्रेषित करें तथा उनसे प्रतिवेदन की मांग कर, अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ओवर लोडिंग की रोकथाम के लिए विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरुप कार्य करें। वाहनों की जांच नियमित करें, नियमित छापामारी अभियान संचालित करें, यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करें। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभाग निर्धारित राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को ससमय पूरा करने को ठोस कार्रवाई करें। ड्राईविंग लाइसेंस सहित अन्य कार्यों को ससमय निष्पादित करें। डीटीओ कार्यालय स्थित विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण करने के दौरान डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों से कार्यों के निष्पादन को लेकर जानकारी ली गयी। उन्होंने निर्देश दिया कि ससमय सभी कार्यो को निष्पादित कराना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया कि कार्यालय के व्यवस्थित एवं सुचारू संचालन के लिए उत्कृष्ट कार्य करें। सभी लंबित मामलों का निष्पादन विशेष ध्यान देकर अविलंब कराएं।
उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय तथा परिसर में समुचित साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था रखे। कार्यालय सामग्रियों को व्यवस्थित एवं सुरक्षित रखा जाय। वाहनों को पार्किंग स्थल पर खड़ा कराना सुनिश्चित करें। कार्यालयों के बाहर अव्यवस्थित खड़े वाहनों के विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी ससमय कार्यालय में उपस्थित रहें। बिना सक्षम पदाधिकारी के अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों के विरुरद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। औचक निरीक्षण के दौरान एमवीआई अनुप कुमार सिंह अनधिकृत अनुपस्थित रहे। डीएम ने एमवीआई से कारणपृच्छा करने तथा वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया।
जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय के निरीक्षण के दौरान काउंटरों का नियमित रख-रखाव करने का निर्देश दिया। अनावश्यक पड़े वाहनों को हटाने का निर्देश दिया। जिला कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन से सम्बंधित दावों का निष्पादन त्वरित गति से कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनील राय, जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद, जिला कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला सूचना व जन सम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता, डॉ राजकुमार सिन्हा, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।