जिउतिया पर्व पर दंगल प्रतियोगिता में दूर दराज के ग्रामीणों की उमड़ी भारी भीड़
बेतिया, प.च.: जिला के नरकटियागंज प्रखण्ड स्थित कुंडीलपुर पंचायत के महेशपुर गांव में सोमवार को विराट दंगल का आयोजन किया गया। जिउतिया (जीवित पुत्रका) पर्व पर आयोजित दंगल में दूर दराज के पहलवानों ने अपनी शक्ति व प्रतिभा का सार्वजनिक प्रदर्शन किया। गोरखपुर के जितेंदर पहलवान व चम्पारण के आत्मा पहलवान के बीच संघर्षमय मुकाबला हुआ। हालाकि अन्य पहलवानों ने अपने प्रदर्शन से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दंगल का उद्घाटन करते हुए भाजपा के नेता सह बगहा चीनी मिल के प्रबंधक निदेशक दीपक यादव ने कहा कि कुश्ती हमारा परंपरागत खेल है। इसे बढ़ावा देने के लिए सभी संभव प्रयास किया जाएगा।उन्होंने बताया कि कुश्ती खेल उन्हें बहुत पसंद है। ऐसे में इस खेल को लेकर महेशपुर गांव पहुंचे है।प्रतियोगिता के दौरान श्री यादव से किसानों ने अपनी समस्याएं भी बताई। समस्याओं को सुनकर श्री यादव ने उन्हें दूर करने का आश्वासन भी दिया। दंगल प्रतियोगिता में यूपी, नेपाल, बिहार के छोटे बड़े पहलवानों ने अपनी कला से खूब वाहवाही बटोरा। पहलवानों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर महेशपुर गांव के गुल्ली खाँ, मुन्ना कुमार, यादव लाल, गुड्डू प्रसाद, जितेंद्र राव, चुलबुल सिंह व अन्य दर्शक उपस्थित रहे।