बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत योगापट्टी थाना की पुलिस ने दो बाइक पर लदे ऑफिसर चॉइस विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों श्रीनगर पूजहां थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी मुन्नी यादव का पुत्र भोला यादव व योगापट्टी थाना क्षेत्र के बकहीं गांव निवासी गम्हा यादव के पुत्र कामेद यादव बताए गए हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के कोइलरी पुल के पास दो बाइक सवारों को रूकने का इशारा किया। परंतु दोनों बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे, तभी पुलिस ने भी दोनों को खदेड़ कर दबोच लिया। जांच के दौरान दोनों बाइक की डिक्की से 89 पीस ऑफिसर चॉइस विदेशी शराब बरामद की गयी। पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर शराब और बाइक को जप्त कर लिया है।