22 सितंबर को भूमि पूजन, 23 को कंस वध व 24 को विराट दंगल का आयोजन

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के प्रसिद्ध मेला मझौवा कंश वध की सारी तैयारीयां पूरी कर ली गई है। गुरुवार को भूमि पूजन के साथ ही तीन दिवसीय कंस बध मेला शुरू हो जाएगा।मेला को लेकर लोगो मे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।इस मेला में दूर दराज से दुकानदारों सहित विभिन्न प्रकार के खेल तमाशा, झूला लोगों के मनोरंजन के लिए आगमन हुआ है।मेला समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुखिया जयनारायण शाही, कोषाध्यक्ष अरविन्द मिश्र, बब्लू मिश्र, सुदामा खरवार, अम्पू शाही व दर्जनों लोगों ने बताया कि शुक्रवार से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन की जाएगी। भूमि पूजन के साथ ही मेला प्रारम्भ हो जायेगा।उन्होंने बताया कि कई दशको से कोट माई परिसर मझौवा में कंस वध मेला का आयोजन होता आ रहा है। इस बार मेला की शुरुआत 22 सितम्बर 2023 को भूमि पूजन के साथ प्रारम्भ होगा। जिसमें 23 सितम्बर 2023 को कंस वध व 24 सितम्बर 2023 को विराट दंगल का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर लोगो मे काफी उत्साह है। क्योंकि इस मेला में दूर दराज से सगे संबंधियों का भी आगमन मझौवा के अधिकांश घरों में होता है। लोग तीन दिन तक रहकर मेला का लुफ्त उठाने के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लेने में पीछे नहीं हटते।
Post Views: 151