सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली की बेतिया में उड़ाई जा रही है धज्जियां
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बेतिया नगर निगम क्षेत्र में कुंआ तथा इसके आसपास की भूमि अतिक्रमित कर घर या दुकान आये दिन तेजी से बनाए जा रहे हैं। कहीं-कहीं तो कुंआ को भरकर आलीशान बिल्डिंग भी खड़ा कर दिया गया है। एक तरफ जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत कुंआ तथा पोखर, आहार और नहर खुलवाकर भविष्य के लिए चालू किया जा रहा है। दूसरी ओर शहर के बचे खुचे कुंआ तथा इसके आस पास की भूमि पर अतिक्रमणकारियों की वक्र दृष्टि है। उसे भी समाप्त करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में शहर का अति व्यस्ततम क्षेत्र तीन लालटेन चौक शिव मंदिर के बगल में कतिपय लोगों ने कुंआ भरकर उसकी बगल की भूमि अतिक्रमित करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां वर्षों से प्राचीन कुंआ है,जहां महिलाएं वैवाहिक और मांगलिक अवसर पर कोइलर और मटकोर रस्म पूरा करती रही, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने कुंआ को भरकर उसकी जमीन को सरेआम बाउंड्री कराने का कार्य किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस विषय की जानकारी बेतिया सीओ को भी है। लेकिन किसी ने भी इस कुंआ अतिक्रमित करने से नहीं रोका जिसको लेकर आसपास अगल-बगल के लोगों में काफी रोष है।