Sun. Mar 23rd, 2025

 

फाइनेंस कर्मी के आवेदन पर मामला दर्ज, मामला की छानबीन में जुटी पुलिस

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत साठी थाना क्षेत्र के सोमगढ़ मलाही टोला से नॉन बैंकिंग कंपनी का पैसा वसूल कर ब्रांच लौट रहे, लार्सन एंड टुब्रो फाइनेंस के एक कर्मी से बाइक सवार अज्ञात दो लुटेरों ने लगभग 87000 रुपए लूट लिया है। घटना सोमवार की शाम पडई नदी से परसौनी जाने वाली मुख्य पथ की बताई गई है। एलएनटी फाइनेंस कर्मी से लूट के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर लिया है। लूट की इस घटना को लेकर फाइनेंस कर्मी राकेश कुमार पटेल ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। अपने दिए गए आवेदन में श्री पटेल ने बताया है कि वह एलएनटी फाइनेंस कंपनी के साठी शाखा में एफएलओ के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार की देर शाम लगभग 7:00 बजे थाना क्षेत्र के सोमगढ़ मलाही टोला तथा अन्य जगहों से पैसा कलेक्शन कर वापस अपने ब्रांच पर जाने के क्रम में पंडई नदी से परसौनी जाने वाली मुख्य सड़क में दो अज्ञात लुटेरों ने उनकी बाइक रोक कर बैग में रखे 86 हजार 950 रुपये, कंपनी का डिवाइस एवं अन्य कंपनी का कागजात लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष उदय कुमार, दरोगा अरविंद सिंह ने मामला में अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है। इस घटना के बारे में फाइनेंस कर्मी से आवश्यक पूछताछ किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। अज्ञात लुटेरों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। बता दे कि फाइनेंस कमी के साथ लूटपाट की घटना आसपास के लोगों को हजम नहीं हो रही है। क्योंकि घटना स्थल से लगभग 25 फीट की दूरी पर 10 से 15 घर का एक टोला है, जहां लोग इस घटना से अनजान है। ग्रामीण बताते हैं कि घटना के समय कोई हो हल्ला नहीं हुआ। इसीलिए घटना संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। इस मामले में पूछे जाने पर एलएनटी साठी के शाखा प्रबंधक राजा कुमार गिरि ने बताया कि हमारे कर्मी के साथ लूट के बाद डायल 112 पर फोन किया गया, जब तक पुलिस पहुंची तब तक अपराधी फरार हो गए। उनके कंपनी की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर सूक्ष्मता पूर्वक जांच पड़ताल कर रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply