Thu. Mar 20th, 2025
बाईक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार छताछ व निशानदेही पर तीन बाईक, मास्टर चाबी व सेलफोन बरामद
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नौतन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर सघन छापामारी कर अभियान के दौरान मंगलपुर ठाकुर के ढा़ला से बाईक चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुछताछ व छापामारी के आधार पर चोरी की तीन बाईक, एक मास्टर चाबी और एक मोबाइल जब्त किया है। पकड़े गए बाईक चोर गिरोह के सदस्य दक्षिण तेल्हुआ गांव निवासी अखिलेश कुमार और रामू कुमार बताये गये है। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि सोमवार की संध्या गश्ति के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मंगलपुर ठाकुर के ढा़ला के समीप बाईक चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्य दिखाई दे रहे हैं, जो चोरी की बाईक बेचने की नीयत से आये  हैं। प्राप्त सुचना के आलोक में पुलिस ने छापामारी कर चोरी की बाईक के साथ दोनों सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ व निशानदेही के आधार पर चोरी की तीन बाईक, एकं मास्टर चाबी और एक मोबाइल को जब्त कर पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply