प्रखंड कार्यालय परिसर की तीन एकड़ भूमि पर व्यवहार न्यायालय भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज में व्यवहार न्यायालय के लिए भवन निर्माण को भूमि उपलब्धता को लेकर फंसा पेंच समाप्त हो गया है। प्रखंड कार्यालय परिसर में व्यवहार न्यायालय के लिए स्थायी भवन बनेंगे। इसके लिए लगभग तीन एकड़ भूमि विधि विभाग को हस्तनांतरित कर दी गयी है। उपर्युक्त मामला में जिला राजस्व शाखा के समाहर्ता ने स्वीकृति आदेश जारी कर दिया है। व्यवहार न्यायालय के लिए खाता नंबर 120, खेसरा 34/1 का 0.11 डिसमिल, खाता नंबर 124, खेसरा 35/1 का 0.90 डिसमिल, खाता नंबर 39, खेसरा 36/1 का 1.17 डिसमिल तथा खाता नंबर 39, खेसरा 37/1 का 0.82 डिसमिल भूमि चिन्हित की गई है। बता दें कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए अर्जित कुल 15 एकड़ भूमि में से 1.79 एकड़ भूमि मत्स्य विभाग के तालाब के लिए तथा प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय भवन के निर्माण के लिए कुल करीब पांच एकड़ भूमि को अक्षुण्ण रखा गया है। सीओ राहुल कुमार के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग की सहमति से वरीय पदाधिकारियों के निर्देश व प्रतिवेदन के आधार पर विधि विभाग पटना को भूमि हस्तांतरित की गयी है। कोर्ट के लिए प्रखंड परिसर के विवाह भवन व उसके पीछे की भूमि दी गई है।
Post Views: 154