Wed. Feb 12th, 2025
नियोजन सेवा का विस्तार योजनान्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को मिलेगा टूल किट एवं स्टडी किट
इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त 23 तक जिला नियोजनालय में करें आवेदन
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित डीआरसीएस भवन में श्रम संसाधन विभाग, बिहार के नियोजन सेवा का विस्तार योजनान्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को टूल किट एवं स्टडी किट प्रदान किया जाना है। इस योजना अंतर्गत एक ओर जहां अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए टूल किट प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को स्टडी किट मुहैया कराया जायेगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक्स, मोबाईल रिपेयर, फिटर, ब्यूटीशियन, प्लंबर ट्रेड में ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, पिछड़ा वर्ग के लाभुक जिनकी उम्र 18-35 वर्ष तथा वार्षिक आय 180000 रूपये से कम हो को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित ट्रेड में बीएसडीएम/आइटीआइ/समकक्ष परीक्षा में उतीर्ण अथवा एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त हो, का निर्धारण किया गया है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को आवेदन की तिथि को नियोजनालय अथवा एनसीएस पोर्टल पर न्यूनतम एक वर्ष से निबंधित होना अनिवार्य है।
इसी तरह दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, पिछड़ा वर्ग के 18-35 आयुवर्ग के वैसे अभ्यर्थी जो यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है, उन्हें स्टडी किट मुहैया कराया जायेगा। इस शैक्षणिक योग्यता स्नातक/इंटरमीडिएट/किसी सरकारी सेवा के रिक्ति में आवेदन जरूरी है। ऐसे अभ्यर्थियों की वार्षिक आय 180000 रूपये से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को आवेदन की तिथि को जिला नियोजनालय अथवा एनसीएस पोर्टल पर न्यूनतम एक वर्ष से निबंधित होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि पात्रताधारक योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त तक सम्बंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ जिला नियोजन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया को सम्बोधित करते हुए अपना आवेदन दे सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदकों का चयन विभागीय निर्देशानुसार उप निदेशक (नियोजन) मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी जिला नियोजनालय के हेल्पलाईन नंबर-06254-295737 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply