चिटफन कंपनी के डारेक्टर के गिरफ्तारी जारी है। सुपेला के पुलिस ने सोमवार को अर्थत्व क्रेडिट सोसाइटी के डारेक्टर अश्वनीऔर सोनू पांडेय को गिरफ्तार किया। यह मामले समृद्धि जैन ने शिकायत की थी। एफआईआर के बाद सुपेला स्थान कंपनी का कार्यलय बंद कर और आरोपी भाग गया था थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के मुताबिक मुखबिर ने उन्हे अश्वनी पांडेय के रायपुर महादेव घाट के पास होने के जानकारी दिया इसके बाद बाद में अष्वनी को पकडा गया। आरोपी निवेशको को अधिक ब्याज देने के लालच देकर अपने चिटफन कंपनी में करोडो का रकम जमा करवाता था।