Tue. Feb 11th, 2025

दुर्ग मोहन नगर थाना के अतंर्गत मालवी नगर रहने वाले सुनील मध्यानी के निवास में चोरी करने वाला सागर सोमवार को पकड़ा गया। उसने करीब 3 से 4 दिन पहले घर के दीवाल पर फांदकर अंदर पहले माले से मंगलसूत्र और आईपैड और लगभग 20 हजार रुपए नगद चोरी किए थे। चोरी किए गए सामान के कीमत करीब 2 लाख के आस पास बताए गए है। और सीसीटीवी केमरा के मदद सें पुलिस ने आरोपी को पहचान किए गए है।

Spread the love

Leave a Reply