Wed. Feb 12th, 2025
डीजल अनुदान सत्यापन कार्य में गड़बड़ी पर होगी एफआईआर, की जायेगी अनुशासनिक कार्रवाई : दिनेश कुमार राय
विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए डीजल अनुदान योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश
नैनो यूरिया के प्रयोग, फसल अवशेष प्रबंधन सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए डीजल अनुदान योजना का क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके तहत सत्यापन का कार्य विधिवत सुनिश्चित कराया जाय। सत्यापन कार्य का लगातार मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण अतिआवश्यक है। सत्यापन में गड़बड़ी पर संबंधित अधिकारी/कर्मी के विरूद्ध सीधे एफआईआर करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पात्र लाभुकों को डीजल अनुदान योजना का ससमय एवं सुलभ तरीके से लाभ मिले, इसे सुनिश्चित किया जाय। जिला पदाधिकारी ने आज कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ ससमय पात्र एवं योग्य कृषकों को मिले, इसके लिए कारगर प्रयास करें। सरकार एवं जिला प्रशासन का उदेश्य कृषकों के हितों के लिए कार्य करना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही पर कार्रवाई निश्चित है। उर्वरक की आवश्यकता एवं उपलब्धता की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला में पर्याप्त मात्रा में विभिन्न उर्वरक की उपलब्धता रहे, इसके लिए कारगर उपाय करना है, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। थोक विक्रेता खुदरा विक्रेताओं को समान रूप से उर्वरक उपलब्ध कराये, इसे सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि उर्वरक की बिक्री निर्धारित मूल्य तथा सही वजन के साथ करना है, इसे सुनिश्चित किया जाय। उर्वरक की कालाबाजारी किसी भी सूरत में नहीं होने पाएं, इसके लिए लगातार छापामारी अभियान, निरीक्षण कार्रवाई चलती रहनी चाहिए। उर्वरक की कालाबाजारी एवं प्रतिष्ठान के माध्यम से निर्धारित मूल्य से ज्यादा राशि लेने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाय। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि नैनो यूरिया के प्रयोग, फसल अवशेष प्रबंधन सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा कृषक बंधु लाभान्वित हो सके।जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में वर्षापात, बीज वितरण, आंतरिक संसाधन, ड्रिप एरिगेशन पद्धति किये जा रहे कार्यों की समीक्षा जिला पदाधिकारी ने की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।  इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,  अनील कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रवीण कुमार राय, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अमृतांश ओझा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, गणेश राम, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार सहित अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply