Wed. Feb 12th, 2025
दो युवकों का किशोरी से बलात्कार, महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई 14 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। घटना सात दिन पहले की बताई जा रही है। लेकिन मुकदमा सोमवार को शाम दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने जांच प्रारम्भ कर दिया है। पीड़िता के परिजन ने महिला थाना में आवेदन दिया है। इसी आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। आवेदन में लिखा है कि उसकी बहू की छोटी बहन उसके पास रहती है। एक अगस्त की रात आठ बजे वह उसके साथ शौच के लिए गांव से बाहर गई। उसी क्रम में सरेह में पहले से घात लगाए भैरोगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक किशोरी का मुंह दबाकर उठा ले गया। बंसवारी में उसके साथ बलात्कार किया। उसे ढूंढते हुए वह पहुंची तो दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर शोर मचाने लगी। उसके बाद वह कुछ दूरी पर बाइक लेकर खड़े दूसरे युवक के साथ भाग निकला। जानकारी के बाद इस मामले में स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हुई । लेकिन कोई हल नहीं निकला। सोमवार को महिला थाने में दोनों के खिलाफ आवेदन दिया गया। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती बताया कि महिला के आवेदन पर दो युवकों पर नामजद कर मामले में अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
डी
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply