दुर्ग में शिवनाथ नदी के जेवरा सिरसा घाट में बहे युवक का शव आज सबेरे मिल गया है। गांव वालों ने सबेरे करीब 7 से 8 बजे के बीच में घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर सिरसा गांव में शिवनाथ नदी के किनारे पर शव को पानी में तैरते हुए देखा। लोगों ने शव खींचकर नदी के किनारे किया और पुलिस को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम सबेरे रेस्क्यू करने के लिए जा ही रही थी। तभी रास्ते में उन्हें लाश मिलने की सूचना मिली तो वह वापस लौट आई।